*जश्न मना जताया विधायक गौतम का आभार*
*केकड़ी 8 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी विधान सभा के सरवाड़ उपखंड के ग्राम हिंगतड़ा को ग्राम पंचायत बनाने के जिला कलेक्टर अजमेर का प्रस्ताव सोसिअल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और वे जश्न के मूड में आ गए।*
*पंचायतों के परिसीमन में सरवाड़ पंचायत समिति में 7 नई ग्राम पंचायते बनाई गई जिसमें हिंगतडा़, सरसुन्दा, दौलतपुरा, समेलिया, चण्डाली, शोकली, पिपरौली धाकडान, सहित ग्राम पंचायत बनाए गए जिसमें ग्राम हिंगतडा़ को वर्षों से ग्रामीण ग्राम पंचायत बनाने को लेकर प्रयास कर रहे थे, और 2023 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम से हिगतडा़ को ग्राम पंचायत बनाने की मांग रखी और जिससे विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पंचायत परिसीमन में हिगतडा़ में सुरजपुरा,मानपुरा गांव को जोड़कर ग्राम हिंगतडा़ को ग्राम पंचायत बना दिया गया जिससे ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा के साथ कार्यकर्ताओं ने एक दूजे का मुंह मीठा करवाकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया व विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताया ,जिससे भाजपा नेता रामनिवास वैष्णव, तेजमल गुर्जर, भोपाल गुर्जर, सरदार गुर्जर,महावीर माली ,भंवर जैन ,प्रधान माली,हगामी कीर, भेरूलाल जाट, शिवशंकर वैष्णव, लीलाराम माली,कालूराम माली, जय लाल गुर्जर, छितर सिंह,राधेश्याम माली, हनुमान रेगर,कालूराम जांगिड़, गौतम कीर, दिलराज कीर, शाहिद भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।*
*(शंकर वैष्णव की रिपोर्ट)*




