फोटो गैलरी

*ब्यावर रोडवेज डिपो के तुगलकी फरमान से भिनाय में आक्रोश व्याप्त

*वर्षो से चल रही ब्यावर-भिनाय बस के रूट से छेड़छाड़ का मामला*

*केकड़ी-भिनाय 2 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*ब्यावर – भिनाय रोडवेज बस 12 दिनों से बंद, इस बस को केकड़ी में रात्रि विश्राम करने के आदेश से*
*यात्रियों को भारी परेशानी** * *ब्यावर – भिनाय ” रोडवेज बस ( रात्रि विश्राम करने वाली ) गत 12 दिनों से बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी* , *कठिनाई व असुविधा उठानी पड़ रही है।*
*सरकारी ओर प्रशासनिक घोर उपेक्षा **के चलते वर्षों पुरानी इस रोडवेज को*
*संचालित करना तों दूर ब्यावर* *रोडवेज* *डिपो प्रशासन द्वारा 01 अप्रैल 2025 मंगलवार से उक्त बस को रात्रि विश्राम उपखंड मुख्यालय*
*” भिनाय ” में कराने के बजाय यहां से 45 किलोमीटर दूर ” केकड़ी ” में रात्रि विश्राम करने के आदेश जारी कर दिए। जबकि उक्त रोडवेज बस बीते कल मंगलवार को भी संचालित नहीं की गयी।*
*उल्लेखनीय है कि वर्षों से संचालित उक्त ब्यावर – भिनाय रोडवेज बस, उपखंड मुख्यालय ” भिनाय ” में रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन सुबह ब्यावर के लिए प्रस्थान करतीं हैं।*
*लेकिन उक्त नये आदेश से उक्त सड़क मार्ग के अप डाउन करने वाले व साधारण यात्रियों पुनः असंतोष व आक्रोश व्याप्त होने के समाचार है।*
*उक्त बस की आमदनी भी* *अपेक्षाकृत आ रही है। इसके उपरांत*
*उक्त बस को बंद अकस्मात बंद कर* *देने ओर मनमर्ज़ी से 01 अप्रैल से* *रात्रि* *विश्राम के अव्यवहारिक आदेश कर देने रोडवेज प्रशासन को कोसा जा रहा है।*
*उक्त बस ब्यावर से शाम को 06 बजे रवाना होकर भिनाय में रात्रि 08 बजे पहुंच कर यहां से रात्रि को केकड़ी तक के लिए इस सड़क मार्ग पर न तो यात्रि भार मिलेगा ओर न आमदनी होगी,यह स्पष्ट रूप से जाहिर है*
*भिनाय कस्बेवासियों ने ब्यावर  – भिनाय रोडवेज बस को व्यापक जनहित में अविलम्ब संचालित करने की मांग की है।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*