केकड़ी 24 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )
“ऑपरेशन सिन्दूर” की सफलता के बाद सेनिको के सम्मान मे देश भर मे निकाली जा रही तिरंगा रैली की कड़ी मे ही 26 मई 2025 सोमवार को नगर परिषद परिसर से सुबहः 9 बजे रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस नगर परिषद परिसर पंहुच संपन्न होंगी |

