*ना पाक पाकिस्तान के पुतले का दहन घंटाघर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया*
केकड़ी 26अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*पहलगाँव मे आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष हिन्दुओ को मौत के घाट उतारने के बाद समूचे हिन्दू समाज मे आक्रोश है l*
*आक्रोषित हिन्दू संगठनों विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर शुक्रवार रात्री एक शोक सभा आयोजित की गई. जिसमे सभी दिववंगत आत्माओ को अनेक पदाधिकारियो एवम कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई एवम उनके परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की गई l*
*इस अवसर पर वक्ताओ ने अपने सम्बोधनों मे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा अंजाम दीं गई इस वारदांत को मानवीयता पर कलंक बताते हुए इस वारदात को कायराना हरकत करार दिया गया इसके साथ ही भारत सरकार से निवेदन किया गया की इस वारदात मे लिप्त अपराधीयो सहित उनके आकाओ को मुँह तोड़ जवाब दिया जाए lसारे देश की जनता भारत सरकार के साथ खड़ी है l*
*पाकिस्तान का पुतला जलाया*
*कार्यक्रम के अंत मे आतंकवादियों के आका पाकिस्तान के पुतले को जलाया गया l*
*श्रद्धांजलि सभा मे काशीराम विजय -यशवंत बेली -हीरा चंद खुटेटा -रामनरेश विजय -रितेश जैन सहित अनेक कार्यकर्त्तागन पदाधिकारी एवम नगरवासी उपस्थित रहे l*





