फोटो गैलरी

*आज पीले पंजे ने कालेड़ा कृष्णगोपाल व अन्य गाँवों मे दिखाया अपना भोकाल*

*रास्तो से हटाया अतिक्रमण*

*केकड़ी 24 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*रास्ता खोलो अभियान* *के तहत आज  दिनांक 24 अप्रैल 2025 को उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी एवं तहसीलदार बंटी राजपूत के निर्देशन  में ग्राम कालेड़ा कृष्ण गोपाल से देवली पुराना कोटा सड़क मार्ग से ग्राम आमली सीमा तक जाने वाले रास्ते कुल लम्बाई 3.5 किमी  पर हो रहे  अतिक्रमण को ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाए गए संसाधनो से हटवाया गया एवं रास्ते को खुलासा किया गयाl* .
*मौके पर ग्राम पंचायत  कालेड़ा  कृष्ण गोपाल सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह राठौड़ एवं पंचायत कार्मिक, गिरदावर नाथू लाल रेगर , पटवारी धीरज वर्मा आदि  मौजूद रहे .  मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने  एस डी एम  एवं तहसीलदार बंटी राजपूत  को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही राज्य सरकार के इस रास्ता खोलो अभियान की भी सराहना की, साथ ही  ग्राम कन्नौज, रंजीतपुरा  एवं नया गाँव कुमावत  में  भी रास्ता खोलो अभियान के तहत सार्वजनिक रस्ते/खेतो के रस्ते  पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गयाl*

Market Mystique
जरूर पड़े