फोटो गैलरी

हनुमान जन्मोत्सव पर केकड़ाधीश धाम पर तीन दिवसीय विशेष आयोजन*

*10अप्रैल को होगी विशेष भजन संध्या*
*भजन संध्या के मुख्य अतिथि होंगे विधायक गौतम*

*केकड़ी 9 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*हनुमान जन्मोत्सव पर जन जन की आस्था के केंद्र केकड़ाधीश बालाजी धाम पर केकडाधिश बालाजी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय विशेष आयोजन रखे गए है।*
*10अप्रैल को रात्री भजनसंध्या विधायक शत्रुघन गौतम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगी।यह जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष छितर जाट द्वारा दी गई।जिसमें भजन गायक प्रेमशंकर-कमलेश सैन एवम आशु भारती नैनवा सुमधुर स्वरों में अपनी भजन प्रस्तुतियां देंगे।*
*11 अप्रैल को प्रातः 8 -15बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा।12 अप्रैल को सुबह बालाजी का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा।*
*12 अप्रैल को दोपहर प्रसादी वितरित की जाएगी ।सांयकाल महा आरती की जाकर कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*