फोटो गैलरी

डेढ़ लाख के ट्रेलर टायर व रिंग चोरी के तीन आरोपी सावर पुलिस के हत्थे चढ़े*

*केकड़ी 7 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सावर- क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम कसते हुए सावर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ट्रेलर से टायर चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया शत-प्रतिशत माल और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया है। दिनांक 5 मई 2025 को उंकारपुरा निवासी गोपाललाल पुत्र भैरूलाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि रात्रि में उनके घर के बाहर खड़े ट्रेलर के चार टायर रिंग सहित अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर ली। इस पर थाना सावर में मुकदमा दर्ज किया गया। गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर अली अस्कर उर्फ गौरू, मुकदर खान और मुरली नाथ को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल ट्रेलर के चार टायर रिंग सहित बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों में अली अस्कर उर्फ गौरू (उम्र 19), निवासी भट्टा कॉलोनी केकड़ी; मुकदर खान (उम्र 22), निवासी भट्टा कॉलोनी केकड़ी; तथा मुरली नाथ (उम्र 22), निवासी सापुणदा, थाना सरवाड़ शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल और वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी बनवारीलाल द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए थाना सावर पर विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई। टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल, कांस्टेबल रामेश्वर गिरी, प्रदीप कुमार एवं छोटूराम शामिल रहे।*