*केकड़ी 13मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (PS) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिलाअजमेर को 1930 साईबर पोर्टल पर फ्रोड संबंधी शिकायतो के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन मेंआपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं साईबर संबंधी अपराधो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है |*
*इस अभियान के तहत थानाधिकारी कुसुमलता मीणा थाना केकडी शहर के नेतृत्व में थाना साईबर टीम द्वारा दिनांक 29.10.2024 को साईबर फ्रोड के द्वाराऑन लाईन धोखाधडी करके पीडित बाबूलाल मीणा पुत्र हीरालाल मीणा निवासी केकडी के खाते से 130556 रूपये की राशि आनलाईन धोखाधडी करके हडप ली,गई थी जिस पर साईबर शिकायत पोर्टल NCRP (टॉल फी नम्बर 1930) पर शिकायतप्राप्त होने पर थाना केकडी शहर साईबर टीम द्वारा साईबर फ्रोड के खातें कोडेबिट फ़िज करवाया जाकर पीडित की हडप की गयी राशि 130556 रूपये कोसाईबर फ्रोड के खातें से पुनः प्राप्त करने मे सफलता अर्जित कर पीडित को न्याय दिलवाया* *
*कार्यवाही टीम*-
*कुसुमलता मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना केकडी शहर एवम कांस्टेबल नीरज शामिल रहे|*

