*सिंधी समाज ने श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया महोत्सव, जयपुर व खैरथल से पहुंचे संतों ने दिया प्रवचन*
*केकड़ी 2 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*संत स्वामी टेऊँराम जी महाराज की 139वीं जयंती के पावन अवसर पर केकड़ी के स्थित सिंधी मंदिर में भव्य चालीसा महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह हवन, छप्पन भोग, झंडारोहण व पूज्य संत स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित ग्रंथ श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ का भोगसाहब एवं भागवत गीता पाठों का वाचन किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे पूज्य श्री हरिओम लाल साईं जी की विशेष उपस्थिति रही। महाराज जी ने प्रवचन व भजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से पूज्य टेऊँराम जी को नमन किया।*
*पूज्य संत टेऊँराम जी महाराज का जन्म वर्ष 1887 में तत्कालीन सिंध प्रांत के ग्राम खांडू (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री चेलाराम जी एवं माता का नाम श्रीमती कृष्णा देवी जी था।इन्होंने बाल्यावस्था से ही धर्म के प्रचार प्रसार में लग गए थे। उन्होंने प्रेम, सेवा, भक्ति और वेद-धर्म के प्रचार हेतु “प्रेम प्रकाश पंथ” की स्थापना की थी, जो आज भी देश-विदेश में लाखों श्रद्धालुओं को प्रेरणा दे रहा है।आज उनका जन्मोत्सव भारत सहित विदेशों के अनेक आश्रमों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*
*आयोजन में भोजराज धनजानी, नरेंद्र बजाज, अशोक लालवानी, शैलेन्द्र वाधवानी, भगवान दास भगतानी, बलराज मेहरचंदानी, शंकर दास होतचंदानी, जीवतराम वासवानी, मोहनदास कोरवानी, प्रदीप कोडवानी, राकेश बालानी, अशोक प्रेमचंदानी सहित समाज जन उपस्थित रहे।*





