फोटो गैलरी

*मानसून की पहली बारिश ने केकड़ी को डुबोया -आमजन त्रस्त -जिम्मेदार मस्त**नगर परिषद का विकास बहा पानी में*

तैली मोहल्ला में 4 फीट पानी,नगर परिषद खुद जलमग्न, शहर का क्या होगा*

*केकड़ी 2 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*बुधवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने केकड़ी शहर की प्रशासनिक और विकासात्मक तैयारियों की पोल खोल दी। लगभग 3 घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर की गलियां और मुख्य सड़कें दरिया बन गईं। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि नगर परिषद कार्यालय खुद जलमग्न हो गया, जिससे नगर परिषद की नालों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।*

*नगर परिषद के विकास के दावे ध्वस्त, खुद परिषद पानी में डूबी*

*बारिश ने नगर परिषद के दावों को पूरी तरह धो डाला। परिषद द्वारा शहर में लाखों खर्च कर सफाई और जलनिकासी के किए गए दावों की सच्चाई उस समय उजागर हो गई जब परिषद कार्यालय, चौपाटी, पंचायत समिति, तहसील परिसर, कचहरी तक पानी में डूब गए। सड़कों पर चार फीट तक पानी जमा हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर नगर परिषद खुद ही पानी में डूबी है तो बाकी शहर की हालत क्या होगी?*

*तैली मोहल्ला में 4 फीट पानी, लोग घरों में कैद*

*सबसे अधिक प्रभावित तैली मोहल्ला रहा, जहां बारिश का पानी 4 फीट तक भर गया। लोग पूरी रात घरों में कैद रहे। कई इलाकों में पानी इतना अधिक था कि वाहन तक पूरी तरह डूब गए। भट्टा बस्ती, काजीपुरा, अस्थल मोहल्ला, कोटा रोड तिराहा, पुरानी तहसील, पंचायत समिति और नगर परिषद सहित तमाम इलाकों में हालात बदतर रहे।*

*घुटनों से कमर तक पानी, गाड़ियां जाम में फंसी*
*बारिश के बाद तीन बत्ती तिराहा, राजपथ, तेलियां मंदिर से जयपुर रोड, बस स्टैंड, अजमेर रोड और कोर्ट कैंपस में पानी घुटनों से लेकर कमर तक भर गया। लोग जाम में फंसे रहे और ट्रैफिक कई घंटों तक रुका रहा।*

*प्रशासन नदारद, लोग खुद कर रहे जलनिकासी*
*जहां नगर परिषद की जिम्मेदारी थी, वहां भी राहत कार्य शुरू नहीं हुए। स्थानीय नागरिकों ने खुद बाल्टियों, पाइपों से पानी निकालने के प्रयास किए। नगर परिषद के दावे अब कागजों तक ही सीमित दिख रहे हैं।*

*विकास की सड़कों पर बही ‘विकास की नदियां’*

*शहर की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। आमजन के मन में यही सवाल गूंज रहा था कि क्या यही है नगर परिषद का विकास? क्या यही हैं स्मार्ट सिटी के वादे?*
*अब तो लोग गुन गुनाने लगे है क्या हुवा तेरा वादा ————————*