फोटो गैलरी

तहसीलदार केकड़ी ने कि जनसुनवाई*

*प्राप्त दो प्रकारणों से एक का मोके पर हुवा निस्तारण दूसरे मे पटवारी से कि रिपोर्ट तलब*

केकड़ी 22 अप्रैल( पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*आज दिनांक 22.4.2025 को तहसीलदार श्रीमती बंटी राजपूत द्वारा तहसील कार्यालय केकड़ी में जनसुनवाई की गई जिसमें 2  प्रकरण प्राप्त हुए  जिनमें से एक प्रकरण का तत्काल राजस्व शाखा से निस्तारण किया गया एवं एक अन्य प्रकरण में संबंधित पटवारी को रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया। आमजन प्रतिदिन कार्यालय समय मे अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु तहसीलदार के समक्ष परिवाद प्रस्तुत कर सकता हैl*