केकड़ी -सरवाड़ 1 मई (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) मिड डे मील योजना का निरीक्षण गुरु प्रसाद तंवर उपखंड अधिकारी सरवाड़ द्वाराआयुक्त मिड डे मील एवम जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशों पर किया गया l राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शोकलिया एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फतेहगढ़ में आज दिनांक 1 मई 2025 को मिड डे मील योजना के अंतर्गत विद्यालयों में वितरित किए जा रहे मिड डे मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना का ओचक निरीक्षण किया गया।* *निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने गेहूं चावल एवं मिल्क पाउडर के स्टॉक की स्थिति का जायजा लिया एवं स्टॉक स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया मिड डे मील प्रभारी को निर्देशित किया कि स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाए भजन परोसने एवं भोजन भोजन करने से पहले बालक एवं बालिकाओं को हाथ धुलाकर भोजन कराया जाए एवं प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि कुक कम हेल्पर का भुगतान समय पर करें निरीक्षण के दौरान उपखंड कार्यालय से गोपाल लाल धाकड़ होमगार्ड बुद्धि प्रकाश मीणा प्रधानाचार्य अंजना पांडे उप प्रधानाचार्य अंजना पांडे उप प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह पोषाहार प्रभारी सुरेंद्र कौशल सुरेश चंद पांडे उपस्थित थेl





