*केकडी 2मई (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*बार एसोसिएशन केकडी द्वारा जिला बचाओ आन्दोलन के तहत कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है।* *शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि सरकार के खिलाफ चल रही यह अधिवक्ताओ की लडाई जनता के हितो के लिए है, आन्दोलन भले ही लम्बा चले मगर अधिवक्ताओ को उम्मीद है कि एक दिन उन्हें सफलता जरूर मिलेगी और सरकार केकडी को फिर से जिले का दर्जा देगी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ जिस प्रकार क्रान्तिकारी अधिवक्ताओ ने आन्दोलन का बिगुल फूंककर जनता को राहत दिलायी थी उसी प्रकार केकडी बार के अधिवक्ता भी लगातार आन्दोलन कर रहे है तथा अधिवक्ताओ को सफलता जरूर मिलेगी। बार महासचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने केकडी जिले को खत्म करके गलत फैसला किया है इससे जनता की परेशानियां बढी है। उन्होंने कहा कि सरकार केा इस बात का ध्याना रखना चाहिए था कि केकडी की क्याा भोगोलिक परिस्थितियां है तथा केकडी की जिला मुख्यालयो से कितनी दूरी है इन बिन्दूओ पर सरकार को विचार करके ही जिले पर फैसला लेना चाहिए था लेकिन सरकार ने बिना सोचे विचार गलत फैसला कर लिया हे और खामियाजा जनता भुगत रही है*। *धरना प्रदर्शन के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, बार महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, अधिवक्ता सलीम गौरी, गजराज सिंह, सीताराम कुमावत, रामावतार मीणा, आदिल कुरेशी, दशरथ सिंह कान्दलोत, रहीम गौरी, रोडूमल सोलंकी, नरेन्द्र जैन, अनिल शर्मा, दिनेश पारीक, प्रहलाद वर्मा आदि मौजूद थे।*
