केकड़ी 19 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अजमेर रोड़,भाग्योदय नगर स्थित मंगलम् गार्डन में 22 मई गुरुवार से 1 जून रविवार तक शिवमहापुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संगीतमय कथा के रूप में प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें सुंदर झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।*
*इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 22 मई को प्रात: 10:15 बजे अजमेर रोड़ विद्युतेश्वर महादेव मंदिर से आयोजन स्थल तक भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।*
*कथा की पूर्णाहुति 1 जून को सायं 4:15 बजे होगी। इस पावन अवसर पर कथाव्यस पं. श्यामसुंदर पाठक (बूंदी), शक्ति उपासक के रूप में कथा वाचन करेंगे।*
*यह आयोजन बालमुकुन्द शर्मा राजकीय सेवानिवृत शिक्षक ,कुसुमलता श्रृंगी, चन्दन श्रृंगी, कीर्ति श्रृंगी एवं समस्त सिखवाल (पाण्डे) परिवार, लसाड़िया वाले (केकड़ी) द्वारा कराया जा रहा है। सभी श्रद्धालुजन समय पर पधारकर पुण्य धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।*


