*केकड़ी 4 जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*दिशा आर.सी.डी. समाज सेवी संस्था अजमेर द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम कोहडा , निमोद,बीरवाड़ा आदि गांवो मे महिला किसानों को पोषण वाटिका (न्यूट्रीशन गार्डन) हेतु बीज एवं पौधे वितरण किये गये। परियोजना समन्वयक भीम सिंह रावत ने बताया कि समृद्धि परियोजना के तहत जैविक खेती एवं सुपोषण के को बढावा देने के लिए प्रत्येक महिला को 3-3 पौधे एवं 10 प्रकार की सब्जी के बीज टमाटर, मिर्च, पालक, बैंगन, प्याज, लौकी, तुरई, खीरा ककड़ी, भिंडी आदि के प्रत्येक गांव मे 25-25 मिनी किट वितरण किये गये। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक रामघनी माली एवं भीमसिंह रावत ने महिलाओ को पोषण वाटिका का महत्व बताया।* *इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक रामघनी एवं कोहड़ा सरपंच श्रवण लाल* *बलाई , परियोजना टीम से भीम सिंह ,रमेश बलाई ,राम रतन गुर्जर ,जगदीश प्रसाद माली, गोवर्धन रेगर एवं महिलाए आदि मौजूद रहे।*





