फोटो गैलरी

सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी ने टांटोंटी क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण*

*केकड़ी -सरवाड़ 14मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
**
*गुरु प्रसाद तंवर उपखंड अधिकारी सरवाड़ द्वारा आज नगर पालिका क्षेत्र टांटोटी के विभागों का किया निरीक्षण में आंगनवाड़ी केंद्र 1 से 4 , महात्मा गांधी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी  विद्यालय, में पोषाहार, कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर ,बाल गोपाल योजना द्वारा वितरित मिल्क पाउडर आदि का निरीक्षण किया इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आऊटडोर, इनडोर, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण, जांच केंद्र आदि का निरीक्षण किया तहसील कार्यालय में संस्थापन लेखा शाखा, रोकड़ अनुभाग, राजस्व लेखा विभाग, धारा 91 प्रकरणों का विवरण  एवं ऑफिस कानूनगो शाखा आदि का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पंजीयन शाखा सहायता शाखा राजस्थान संपर्क फैशन प्रकरण बजट आदि का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दुर्गा लाल मेघवंशी प्रधानाचार्य वर्षा राठौर डॉ महेश चौधरी ऑफिस कानूनगो मुकेश कुमार पुरोहित भू अभिलेख निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पहाड़िया वरिष्ठ सहायक रामराज रामराज खाती आदि उपस्थित रहे|*