स्वास्थ्य केंदो पर डॉक्टर व एम्बुलेंस के लिए उच्चाधिकारियो को लिखने के दिए निर्देश*
*केकड़ी-सरवाड़ 3 मई (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ गुरु प्रसाद तंवर ने शनिवार को उपखंड क्षेत्र में हीट वेव की तैयारियो के मध्यनजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराना व शोकलिया का औचक निरीक्षण किया। गोपाल धाकड़ द्वारा दी गई जानकारी अनुसार निरीक्षण के दौरान दवाइयों की उपलब्धता, छाया पानी की व्यवस्था, उपकरणों की क्रियाशीलता, संपूर्ण जांच की सुविधा, एंबुलेंस की क्रियाशीलता, कलर पंखों की क्रियाशीलता आदि की जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराना में चिकित्सक का पदस्थापन नहीं होना व दोनों ही प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर एंबुलेंस की अनुपलब्धता पाई गई। इस हेतु उपखंड अधिकारी तवर ने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान उपखंड कार्यालय से रीडर रोहित कुमार कुमावत होमगार्ड बुद्धि प्रकाश मीणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ आदि मौजूद रहेl*



