फोटो गैलरी

*साहू समाज समिति केकड़ी की बैठक 27 अप्रैल को*

*केकड़ी 20अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राठौर तेलियान समाज समिति केकड़ी की आम बैठक 27 अप्रैल 2025 को रिद्धि सिद्धि गार्डन, दोराई का रास्ता मे सायंकाल 5:30 बजे रखी गई है l*
*समिति के अध्यक्ष बालकिशन गुलाणिया ने बताया कि समिति की बैठक में गत बैठक का अनुमोदन किया जाएगा साथ ही समिति की नवीन कार्यकारणी के गठन पर विचार विमर्श करना एवं समाज के उत्थान संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी अतः सभी समिति के सदस्य और समाज बंधु बैठक में सादर आमंत्रित हैंl*