*केकड़ी 28 अप्रेल( पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क): केकड़ी सदटथाना पुलिस ने अवैध हथियाटों के खिलाफ बड़ी कार्टवाईकटते हुए एक व्यक्ति को टोपीदाट बंदूक के साथ गिटफ्ताटकिया है। थानाधिकाटी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि पुलिसअधीक्षक वींदिता राणा के निदेंशन एवं अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक सोराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपर विजन में इन दिनो ह थियारोके खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है l*
*मुखबिर की सूचना पर त्वरित का्टवाई अभियान के दौटानपुलिस ठीम ग्राम रामपाली में प्रान्हेडा रोड पर गस्त कर रही थी। इसी दौरटान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रडिया का देवजी से उगानखेडा जाने वाले कच्चे रास्ते परअवैध हथियाट लेकट घूम रहा है। सूचना मिलते ही हरकत मेंआई पुलिस टीम ने उगानखेड़ा मा्ग पट घेराबंदी की तथा पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे एक संदिग्धव्यक्ति को पकड़ लिया।*

