फोटो गैलरी

*खिरिया मे रात्री चौपाल आयोजित*

*उपखण्ड अधिकारी ने शिकायतो के त्वरित निस्तारण के अधिकारियो को दिए निर्देश*

केकड़ी -खिरिया 16 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*ग्राम पंचायत खिरिया में गुरुवार शाम को  उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरुप्रसाद तंवर की अध्यक्षता  में आयोजित हुई।*
*गोपाल लाल धाकड़  ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निवारण किया। रात्रि चौपाल में पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग विद्युत विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग कृषि विभाग  के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल में पंचायत से 11 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए जिनको सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर निवारण हेतु निर्देशित किया गया।  चौपाल में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तवर ने  उपस्थित सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों को बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या को संबंधित अधिकारी को अवगत करवायें यदि संबंधित अधिकारी समय पर समस्या का समाधान नहीं करता है तो उपखंड अधिकारी  को अवगत करायें मौके पर  सरपंच पति अजय कुमार तोषनीवाल उपखंड कार्यालय से  गोपाल धाकड़, भारमल गुर्जर बुद्धि प्रकाश मीणा सहायक अभियान अक्षय कुमार गुप्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया  शिक्षा विभाग  जावेद अहमद  सहायक अभियंता सुरेश सिंह जल संसाधन विभाग   इंजीनियर छोटू लाल धोबी विद्युत विभाग पटवारी कमलेश कुमार भू अभिलेख निरीक्षक धर्मेंद्र पहाड़िया राजस्व विभाग कृषि पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार कृषि विभाग खटीक पटवारी सौरभ सैनी डॉ राकेश चौहान एएनएम कमर जहां एएनएम काजल यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देबी कंवर संगीता कंवर एल  एस प्रियंका लक्षकार  किरण कुमारी सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।*

Buzz4ai
जरूर पड़े

श्री सुधासागर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 9वीं व 11वीं कक्षाओं में होनहारों ने बाजी मारी*सुधासागर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 9वीं व 11वीं कक्षाओं में होनहारों ने बाजी मारी*

*लेडी सिंघम कुसुमलता मीणा व उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करके नथ लूटने वाली अंतरजिला गेंग का किया पर्दाफाश**नकाबपोश लुटेरों का गिरोह बेनकाब, केकड़ी थाने में पूछताछ जारी**केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में फैले थे गिरोह के तार*