*केकड़ी -सावर 28जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वन्दिता राणा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीणा व केकडी जिला पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने सावर थाने में दो साल पहले मादक पदार्थों के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलीस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया की दो साल पूर्व 10 सितंबर 2023 को शाहपुरा गेट चोराहे पर कार नम्बर आर जे 06 सीसी 5458 के चालक ने एक गाय के टक्कर मार दी जिससे गाय गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई कार को छोड़कर आरोपी मौके फरार हो गए। सूचना मिलने पर तत्कालीन थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुचे। ओर लावारिस खड़ी कार को चेक किया तो कार में 4 कट्टों में मादक पदार्थ अवैध डोडा पोस्त मिल्रे।जिसे थाने लाया गया।पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की जांच कर वजन किया गया तो कुल 78 किलो डोडा पोस्त होना पाया गया। मामले को लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके कार मालिक व आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन पुलिस को सफलता नही मिली। अवैध डोडा पोस्त के दर्ज मामले में जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा के निर्देश पर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए मामले में लिप्त भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड के ग्राम देवी सिंह जी का खेड़ा पोस्ट खाचरोल निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण मीणा पुत्र नन्दा मीणा व मांडलगढ़ उपखंड के ग्राम पिताजी का खेड़ा पोस्ट खाचरोल निवासी 24 वर्षीय लोकेश कुमार सुथार पुत्र जगदीश खाती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करेगी।*

