*केकड़ी 27 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*जिला पुलिस अजमेर के वृत केकडी की कार्यवाही एरिया डोमिनेशंन आअभियान केतहत 20 टीमों द्वारा 113 अपराधियों को किया गिरफ्तार।*
*उपमहानिरीक्षक अजमेर रेंज अजमेर के आदेशानुसार व वन्दिता राणा, पुलिस अधीक्षक जिला अजमेरके निर्देशानुसार एरिया डोमिनेशन के तहत संगठित अपराधियों, भगौडे, उदघोषित, मफरूर, इनामी अपराधी, स्थाईवारन्टीयों, आदतन अपराधीयों व वांछित अपराधीयों की धरपकड कार्यवाही के तहत श्योराजमल मीणा, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत्त केकडी के निकटतम सुपरविजन में वृत के सभीथानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थाना क्षेत्र मे अलग-अलग टीमों का गठन कर एरिया डेमिनेंशनअभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये ।*
*इसी कृम में जिला पुलिस अजमेर मे वृत केकडी द्वारा गठित 20 टीमों द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र पर संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया, संदिग्धो से पूछताछ कर उनकी वर्तमान पृष्ठभूमि व उनके कार्यकलापों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई एवं उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई l*
*पुलिस उपअधीक्षक वृत्त केकड़ी हर्षित शर्मा ने बताया की केकडी वृत्त मे विशेष अभियान के तहत 20 टीमों ने अलग – अलग स्थानोंपर दबिश देकर अवैध गतिविधियों मे लिप्त 113 अपरराधियों की धरपकड की गईl*






