*त्योहार भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाए-सोराजमल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक*
*केकड़ी-8अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)- *आगामी महावीर जयंती, ज्योतिबा फुले जयंती एवं हनुमान जयंती के मद्देनजर कस्बे में कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को केकड़ी सिटी पुलिस थाना परिसर में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।*
*बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने की जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोराजमल मीणा, कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक नेमीचंद एवं थानाधिकारी कुसुमलता मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों के दौरान निकलने वाले जुलूसों की रूपरेखा, ट्रैफिक व्यवस्था और आपसी सामंजस्य बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि सभी धार्मिक आयोजनों के दौरान नियमों का पालन करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता रहेगी। पुलिस व प्रशासन ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोराजमल मीणा ने कहा की आगामी सभी त्योहार आपसी भाईचारे से शांतिपूर्वक मनाये।*
*बैठक में सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। अंत में सभी ने मिलकर क्षेत्र में शांति, एकता व भाईचारे से त्योहार मनाने का संकल्प लिया।*





