फोटो गैलरी

पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का 8वी बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट व शानदार*

केकड़ी 27मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पटेल आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या निकेतन का 8 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम  शानदार रहा l*
*प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि स्थानीय विद्यालय का 8वी बोर्ड परीक्षा परिणाम केकड़ी नगर में सर्वश्रेष्ठ व शानदार रहा। बोर्ड परीक्षा में कुल 80 भैया बहिनों ने भाग लिया जिसमें A ग्रेड 71 व B ग्रेड से 9 भैया बहिन उत्तीर्ण हुए ओर परिणाम शत प्रतिशत रहा । सभी विषयों में A ग्रेड प्राप्त करने वाले भैया बहिनों की संख्या 40 रही हैं। परीक्षा प्रभारी अरविन्द कुमार साहू ने बताया कि मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल पाण्डे विशेष आमंत्रित सदस्य व सेवानिवृत अंग्रेजी व्याख्याता व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले सभी भैया बहिनों का मुंह मीठा करवाकर माला पहनाकार उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल पाण्डे ने कहा कि विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा आचार्य दीदियों की मेहनत, लग्न और माता – पिता के आशीर्वाद का परिणाम है कि सभी भैया बहिनों ने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने पर अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, अरविंद गर्ग, कांसीराम विजय , सचिव राजेश शर्मा , कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद पारीक , सदस्य अंकुर बंसल CA , डा. पवन सिंघल व अन्य सभी प्रबंध समिति पदाधिकारीयों ने सभी अभिभावकों ,भैया बहिनों व आचार्य दीदियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े