फोटो गैलरी

*पेंशनर समाज केकड़ी के संस्थापक शिक्षा विद स्व राठी की पुण्यतिथि पर अस्पताल मे रोगियों को किये फल वितरित*

*केकड़ी 10 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*पेंशनर्स समाज केकड़ी शाखा के संस्थापक शिक्षा विद स्व सूरज किरण राठी की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल मे भर्ती सभी रोगियों को फल वितरित कर उनकी कुशल क्षेम पूँछ सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामनाये की गई l*
*इस मोके पर जिला पेंशनर समाज केकड़ी अध्यक्ष कैलाश चंद जैन कैलाश चंद शर्मा राधा कृष्ण जोशी रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय घिसा लाल माली कृष्ण गोपाल शर्मा राजेंद्र आचार्य ओम प्रकाश शर्मा सहित अनेको पेंशनर्स सहित स्व राठी के पुत्र एडवोकेट पवन कुमार राठी उपस्थित रहे |*

Market Mystique
जरूर पड़े