फोटो गैलरी

*सेवानिवृत्ति पर अध्यापिका ने शाला विकास हेतु दिए एक लाख रुपए देकर की मिशाल कायम*  

*केकड़ी 1 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेड़ा कृष्ण गोपाल में सेवारत अध्यापिका श्रीमती कल्पना व्यास के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन 30 जून को किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि  भगवत सिंह एसडीएमसी अध्यक्ष शंकर लाल वर्मा महोदय पूर्व प्रधानाचार्य शशिमोली रूद्रदेव पाठक  पूर्व अध्यापक प्रकाश चंद  शर्मा के मुख्य आतिथ्य  व संस्था प्रधान सुमेर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अध्यापिका कल्पना व्यास  के पारिवारिक सदस्य तथा  गांव के गणमान्य नागरिक, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने श्रीमती कल्पना व्यास के कार्यनिष्ठा अनुशासन व कर्त्तव्यपरायणता की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा विद्यालय स्टाफ की ओर से मैडम को अभिनंदन पत्र भेंट कर आगे के सुखमय जीवन हेतु शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर श्रीमती कल्पना व्यास व उनके पति महेश  व्यास के द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शाला विकास हेतु ₹100000 की राशि का चेक भेंट किया। संस्था प्रधान विद्यालय स्टाफ व उपस्थित ग्राम वासियों ने उनका आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।* *प्रियंका कच्छावा महावीर प्रसाद जैन विश्वास उपाध्याय अनीता माहुर धर्मराज मीणा हेमराज मेघवंशी दुर्गा कुमारी मीणा विमल पारेख निर्मला शर्मा प्रियंका पारीक दीपक कुमार कासोटिया रामपाल कोली आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना योगदान दिया ।* *कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।*