केकड़ी 8 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन ए स एन न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब केकड़ी के निदेशक लायन जगदीश फतेहपुरिया, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, के साथ लायंस क्लब डूंगरपुर, लायंस क्लब बांसवाड़ा, लायंस क्लब बांसवाड़ा मंथन, लायंस क्लब ऋषभदेव, लायंस क्लब उदयपुर, लायंस क्लब उदयपुर कुम्भा, लायंस क्लब उदयपुर विनायक, लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़, लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ गौरव, लायंस क्लब उदयपुर प्रताप, लायंस क्लब उदयपुर एलाइट के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया। पूर्व प्रांत पाल लायन अरविंद चतुर एवं पूर्व प्रांत पाल लायन संजय भंडारी उदयपुर विनायक क्लब की तरफ से माला पहना कर दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन डी डी पांडे, लायन जयंती लाल पारख, लायन गजेंद्र कुमार सोमाणी, लायन अभिषेक शर्मा, लायन ओमप्रकाश अग्रवाल, क्लब प्रशासक सुरेंद्र बंसल लायन दीनदयाल शर्मा बांसवाड़ा, क्लब अध्यक्ष लायन सुशील शर्मा, लायन मनोज माथुर, लायन अय्यर रत्ना, लायन डॉ दिलीप कुमार भानावत, लायन भगवंत लाल लोधा, लायन प्रमोद जैन, लायन जीवन सिंह सिरोया, लायन कपूर चंद जैन, लायन रेखा रानी जैन, लायन डॉ प्रकाश चंद चपलोट, लायन ज्योति प्रकाश, सचिव लायन दीपक कुमार जैन, लायन अमित दीक्षित, लायन विनीत शर्मा, लायन हेमंत गांधी, लायन मदनलाल अग्रवाल, लायन राजीव गोयल, लायन प्रेम वर्मा, लायन अजित कुमार मंडोत, लायन सरिता रंगवानी, लायन अल्का सारस्वत, लायन राजकुमार खाब्या तथा लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।*






