फोटो गैलरी

निरंकारी सेवादल प्रशिक्षण शिविर 26-27 अप्रैल को टांकावास में।*

केकड़ी 25 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*संत निरंकारी मंडल ब्रांच टांकावास में 26 – 27 अप्रैल 2025 को अजमेर क्षेत्र का निरंकारी सेवादल प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।*
*टांकावास मीडिया सहायक सुरेश चंद्र कहार केकड़ी मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी के अनुसार क्षेत्रीय संचालक जयप्रकाश तोमर ने बताया कि अजमेर क्षेत्र का निरंकारी सेवादल प्रशिक्षण शिविर टांकावास में लगाया जा रहा है जिसमें अजमेर क्षेत्र की 16 ब्रांचों से लगभग 300 सेवादल की बहनें व जवान भाग लेंगे।*
*इस प्रशिक्षण शिविर में समय-समय पर लगने वाले प्रादेशिक समागम, स्थानीय विशाल संगतों में सेवा देने हेतु प्रशिक्षित किया जाता रहा है जिसका यह प्रयास भर है। इससे शिविर में विभिन्न जगहों से आने वाले क्षेत्रीय संचालक व अन्य पदाधिकारी सेवादल को प्रशिक्षित करेंगे…*
*टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर हेतु समस्त तैयारीयां पूरी कर ली गई है।*