*मरीजों से सीधा संवाद कर जाने हालचाल एवम उपलब्ध सुविधाओं का लिया फीड बैक*
*केकड़ी 10 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर सभी व्यस्थाओं का व्यापक जायजा लेते हुए उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए*
*मरीजों की ब्लड सैंपल कलेक्शन काउंटर पर भीड़ को मैनेज करने के लिए नए काउंटर स्थापित किये जाए*
*OPD में नए काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए*
*सभी परमानेंट अथवा एजेंसी से लगे हुए कर्मचारियों को यूनिफार्म के साथ आईडी कार्ड पहनने के निर्देश दिए*
*नए बन रहे जनाना अस्पताल का पूरा निरीक्षण करते हुए मौके पर ही संबंधित इंजीनियर को कम जल्द जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए*
*वर्तमान भवन के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए आने वाले समय में 200 बेड की क्षमता वाले नए निर्माण के बारे में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमे कार्डियोलॉजी जैसे मुख्य सुपर स्पेशलिटी विंग का निर्माण भी करवाया जाएगा ।*
*मरीजो के परिजनों हेतु आने वाले समय में बनने वाली धर्मशाला के निर्माण के बारे में भी चर्चा हुई*
*वर्तमान भवन में ओपन गार्डन्स को टीन शेड से छायादार स्थल विकसित करने हेतु निर्देश दिए ।*
*सभी चिकित्सकों तथा कार्मिकों को मरीजों के हित में कार्य करने के साथ अपने स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु निर्देश दिए|*
*चिकित्सालय में जगह जगह पीक की पिचकारी लगाने वालों के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए*
*चिकित्सालय में आने वाले सभी लोगों से मुलाक़ात करते हुए उन्होंने भर्ती मरीजों के हालचाल भी जाने ।*







जिला अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक गौतम
