*अवैध गिट्टी परिवहन कर रहे डंपर को किया जप्त*
डंपर पर ठोका 104746 रुपयों का जुर्माना*
*केकड़ी-सरवाड़ 10 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु के निर्देश पर अवैध खनन भंडारण एवम निर्गमन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहे एक डंपर को खनिज व अन्य विभागों की संयुक्त टीम द्वारा जप्त किया जाकर उस पर 104746 रुपयों का जुर्माना ठोकने की बड़ी एवम कड़ी कार्यवाही की गई।*
*उक्त कार्यवाही खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अजमेर जे के गुरबाक्षानी एवम सहायक अभियंता खनन मनोज कुमार तंवर के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा की गई।विशेष टीम में उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरू प्रसाद तंवर थानाधिकारी सरवाड़ जगदीश प्रसाद एवम खनन विभाग के फोरमेन सतीश चौहान सम्मिलित रहे।*
