फोटो गैलरी

पहलगाम नरसंहार के विरोध में दिया ज्ञापन*

*केकड़ी 26अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के सदस्यों ने पहलगाम हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्याकांड के विरोध में कड़ी कार्यवाही करने हेतु उपखंड अधिकारी सुभाष चंद हेमानी के प्रतिनिधि रीडर लेखराज मीणा को माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर कड़ी से कड़ी सजा देने एवं आतंकवाद को खत्म करने की मांग की गई।*
*22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की नृशंस  हत्याकांड ने प्रत्येक हिंदुस्तानियों की आत्मा को झकझोर दिया है।*
*कारगिल, पुलवामा, अक्षरधाम, संसद, अमरनाथ यात्रा आदि अनेक वीभत्स प्रहारों से लहूलुहान हुई भारत माता का दर्द सभी भारतीयों के दिल में है।*
*आतंकवादियों के विरोध में लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन राकेश जैन के नेतृत्व में प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति, सचिव निरंजन चौधरी, कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, लायन सदस्य विनय कटारिया, लायन दिनेश गर्ग, लायन अरविंद नाहटा, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन विनय पांड्या, लायन दिनेश मेवाड़ा, लायन अनिल बंसल, लायन जगदीश फतेहपुरिया, ने ज्ञापन प्रस्तुत कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया।*