*तालुका के न्यायाधीशो को लोक अदालत योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश*
*केकड़ी 24 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*10मई.2025 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोकअदालत के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, केकड़ी एवंअपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 केकड़ी प्रवीण कुमार वर्मा ने आज गुरूवार को तालुका के न्यायिक अधिकारीगण के साथ मीटिंग की। इस बैठक में उन्होंने राजीनामा योग्य मामलों की छंटनी के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से निस्तारण किया जा सके एवं लोक अदालत के उद्देश्य को पूरा किया जा सके । उन्होंने मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों तथा पारिवारिक मामलों सहित धारा 138 एनआई एक्ट के निजी पक्षकारों के मध्य लंबित फौजदारी प्रकरणों को चिन्हित कर उनमें संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया जा सके। न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 केकड़ी सुश्री जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01, केकड़ी रमेश कुमार करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02, केकड़ी श्रीमती हिरल मीणा तथा hसिविल न्यायाधीश एवं न्यायिकमजिस्ट्रेट केकडी शुभम गुप्ता भी उपस्थित रहे।*
