*केकड़ी 10 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*लोक अदालत का यही है सार, ना किसी की जीत ना किसी की हार की भावना से आज शनिवार को केकड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बैंच के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02 केकडी प्रवीण कुमार वर्मा एवं सदस्य सुरेन्द्र सिंह पंवार, पैनल अधिवक्ता रहे।*
*द्वितीय बैंच की अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिकमजिस्ट्रेट संख्या-02, केकड़ी श्रीमती हिरल मीणा एवं सदस्य अशोक पालीवाल,पैनल अधिवक्ता रहे तथा राजस्व प्रकरणों के लिए सदस्य उपखण्ड अधिकारी, केकड़ी सुभाष चन्द्र हेमानी रहें।*
*प्रथम बैंच द्वारा कुल 57 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ, जिनमें कुल10383240/- रुपये अक्षरे एक करोड़ तीन लाख तिरासी हजार दो सौ चालीस रूपयेके अवार्ड पारित किये गये जिसमें बैंकों व ए.वी.एन.एल. के प्री-लिटिगेशन के 48प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिसमें कुल अवा्ड राशि 6279640/- अक्षरे बासठ लाखउन्नासी हजार छ: सौ चालीस रूपये राशि के अवार्ड पारित किये गये तथान्यायालय एडीजे संख्या-01 केकडी व एडीजे संख्या-02 केकडी के 09 प्रकरणों कानिस्तारण हुआ जिनमें कुल 4103600/- अक्षरे इकतालीस लाख तीन हजार छः सौरूपये के अवार्ड पारित किए गये।*
*द्वितीय बैंच द्वारा कुल 14724 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ जिनमेंgci 2141500अक्षरे इक्कीस लाख इकतालीस हजार पांच सौ रूपये के अवार्डपारित किये गये।*द्वितीय बैंच द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी, उपखण्डन्यायालय केकड़ी, भिनाय, सावर, तहसील केकड़ी, भिनाय, सावर के 14556 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 106 अन्य लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारणकिया गया तथा*न्यायालय एसीजेएम संख्या 01 केकडी, एसीजेएम संख्या 02 केकडी वजेएम केकडी के कुल 62 प्रकरणों का प्रकरणों को लोक अदालत की भावना सेनिस्तारण हुआ।*
*इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव जितेन्द्र लखारा, न्यायिक कर्मचारीगण दिनेश कुमार गोयल, सुधांशु गौतम, शिवरामकीर, अब्दुल हफीज, सीताराम कुमावत, श्री बद्री लाल खाती, महावीर सिंह, चंदन कुमार गुर्जर ने लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी एवं होमगार्ड सागर वैष्णव, गोवर्धन चौधरी, देवराज, चन्द्रशेखरआचार्य, अमित कुमार सेन ने भी सहयोग प्रदान किया। लोक अदालत को सफलबनाने में अध्यक्ष बार संघ केकडी मनोज कुमार आहजा, हेमन्त जैन, लोकेशशर्मा, रामअवतार मीणा, अजय पारीक, दशरथ सिंह कांदलोत, मुकेशशर्मा, नितिन जोशी, भैरूसिंह राठौड व केकडी तालुका के अन्य विद्वानअधिवक्तागण का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा।*

