फोटो गैलरी

उदयपुर संभागीय सम्मेलन इंद्रधनुष में उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी लायन एस एन न्याति ने की शिरकत*

*केकड़ी 13 अप्रैल (पवन राठी)*
*उदयपुर संभागीय सम्मेलन इंद्रधनुष में एम जे एफ लायन के वी रमेश का लायन एस एन न्याति ने मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन वी के लूथरा एवं अतिमुख्य अतिथि आई जी  पुलिस राजेश मीणा के आतिथ्य में दुपट्टा ओढ़ा कर माला पहना कर सम्मान किया।*
*अतिथि के रूप में पी आई डी लायन वी के लडिया, पूर्व गवर्नर आर एल कुणावत, लायन अरविंद चतुर, लायन संजय भंडारी, अनिल नाहर भी उपस्थित थे।  क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन गजेंद्र कुमार सोमानी, लायन गोविंद सनाढ्य, लायन ओम प्रकाश अग्रवाल का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।*इसी के साथ ही न्याति ने अपने साथियों के साथ होने वाले 19 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब केकड़ी सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, सावर लायंस क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका के साथ लायंस क्लब फतेहनगर, लायंस क्लब कपासन, लायंस क्लब एकलिंग जी उदयपुर, लायंस क्लब उदयपुर, लायंस क्लब उदयपुर डिवाइन, लायंस क्लब उदयपुर ओम, लायंस क्लब श्री नाथद्वारा वल्लभ, लायंस क्लब उदयपुर मंगलम, लायंस क्लब उदयपुर एलाइट, लायंस क्लब उदयपुर प्रताप, लायंस क्लब  उदयपुर लेक सिटी के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए माला पहनाकर कर सम्मान किया। क्लब प्रशासक, कैबिनेट सदस्य, क्लब के पदाधिकारी एवं  अध्यक्ष लायन शैलेश पालीवाल, लायन बालेंद्र कोठारी, लायन इंदिरा कुमावत, लायन भगवती लाल लोधा, लायन डॉ वीणा द्विवेदी, लायन जितेंद्र नाथ पुरोहित, लायन सी ए संदीप सुराणा, लायन आभा चौधरी, लायन ज्योति प्रकाश, लायन अनिल शुक्ला, लायन डॉ प्रकाश चंद चपलोट, लायन अनुभा शर्मा, सचिव लायन दिनेश अग्रवाल, लायन राकेश सोमानी, लायन करुणा चौधरी, लायन मदन लाल अग्रवाल, हरीश बहादुर सिंह, जितेंद्र एस चित्तौड़ा, जितेंद्र पारिख, राजकुमारी सोनी, राजकुमारी खाब्या, अल्का सारस्वत, राजेंद्र चित्तौड़ा, से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।*

Market Mystique
जरूर पड़े

*लेडी सिंघम कुसुमलता मीणा व उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करके नथ लूटने वाली अंतरजिला गेंग का किया पर्दाफाश**नकाबपोश लुटेरों का गिरोह बेनकाब, केकड़ी थाने में पूछताछ जारी**केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में फैले थे गिरोह के तार*