*सिटी पुलिस की सघन नाकाबंदी, संदिग्धों की सघन तलाश जारी*
*केकड़ी, 8 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की स्थिति को देखते हुए देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में केकड़ी शहर में भी पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड में कार्रवाई तेज कर दी है। केकड़ी सिटी थाना पुलिस द्वारा गुरुवार दोपहर को भी सघन नाकाबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया। यह नाकाबंदी अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय तिराहे पर की गई, जहां पुलिस की टीम ने हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से तलाशी ली। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही थीं। इस दौरान कई दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की गई।*पुलिस का यह अभियान ब्लैक*
*आउट मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के अगले ही दिन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के निर्देशन में चल रहे इस तलाशी अभियान का उद्देश्य किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोकना और क्षेत्रवासियों में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है। केकड़ी थाना क्षेत्र के मुख्य प्रवेश और निकासी मार्गों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।थानाधिकारी मीणा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह नियमित सतर्कता अभियान है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या अवांछनीय तत्व शहर की शांति में खलल न डाल सकें l*




