*केकड़ी 16मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*भारत विकास परिषद, केकड़ी शाखा द्वारा दस दिवसीय अभिरुचि शिविर का आयोजन 17 मई से 26 मई तक पटेल आदर्श विद्यालय, सपंदा रोड, केकड़ी में किया जा रहा है। महिला संयोजिका अंजू विजय ने बताया कि शिविर में पंजीयन 17 मई को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक शिविर स्थल पर किया जाएगा। प्रकल्प प्रभारी रेखा मंत्री ने जानकारी दी कि इस शिविर में प्रतिभागियों को मेंहदी, ढोलक, इंग्लिश स्पीकिंग, करसिव राइटिंग, डांस, सिलाई, कुकिंग, जुडो-कराटे, साज-सिंगार, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग एवं शिव तांडव स्तोत्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होंगी।*
*शिविर का विधिवत उद्घाटन 18 मई को डॉ. अंशुल, विभागाध्यक्ष एवं सह-आचार्य, चिकित्सा विभाग, अजमेर के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में सरोज नरुका, मधु काबरा, मोना टेलर, राधा विजय एवं सुमन जैन का विशेष सहयोग रहेगा।*

