*केकड़ी 19मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 में प्रवेश हेतु इच्छुक राजस्थान के किसी भी जिले की छात्राएं सामाजिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 जुलाई वर्तमान में कक्षा 6 में 40 रिक्त सीटों कक्षा 10 में 15 संभावित रिक्त सीटों व कक्षा 11 व कक्षा 12 के कला संकाय में ऐच्छिक विषयों भूगोल,इतिहास व हिंदी साहित्य के क्रमशः 10-10 संभावित रिक्त सीटों पर वरीयता अनुसार प्रवेश दिया जाएगा|*
*प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने बताया कि*
*प्रवेश प्रक्रिया में विधवा ,एकल महिला , बीपीएल श्रेणी के परिवारों की बालिकाओं को वरीयता दी जाएगी|*
*राजस्थान सरकार की इस योजना में छात्राओं को सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं|*



