फोटो गैलरी

*भयंकर गर्मी में मानवता की मिसाल: केकड़ी के युवाओं ने विकट समय में रक्तदान कर पीड़ितों के बने मददगार*

*केकड़ी 25 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी एक ओर जहां भीषण गर्मी लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर रही है, वहीं दूसरी ओर केकड़ी के सेवा भावी युवाओं ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल कायम की है*। *राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी की सूचना पर युवाओं ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बिना किसी हिचकिचाहट के रक्तदान कर ज़रूरतमंदों के जीवन को बचाने का कार्य किया। भारत विकास परिषद, केकड़ी के सक्रिय सदस्य एवं रक्तदान प्रकल्प प्रभारी  दिनेश वैष्णव को जब ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मुनेश गॉड द्वारा रक्त की कमी की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्क्षण अपने साथियों से संपर्क साधा और तीन युवा मित्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इन युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। इस सराहनीय कार्य में केकड़ी निवासी प्रधान सैनी ने बी पॉजिटिव, दिलखुश कीर ने एबी पॉजिटिव, और अजय शर्मा ने ओ पॉजिटिव रक्तदान कर मानव सेवा की भावना को मूर्त रूप दिया। इन सभी ने यह साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में युवा ही देश और समाज की सबसे बड़ी ताकत होते हैं।*
*रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को ब्लड बैंक के अनुभवी लैब टेक्नीशियन महावीर विजय एवं महावीर झाकल ने पूर्ण कुशलता से संपन्न किया। इस दौरान युवाओं को रक्तदान के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सुविधा भी प्रदान की गई। भारत विकास परिषद एवं ब्लड बैंक इकाई की ओर से इन सभी युवाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए सम्मानित भी किया गया।*
*इस अवसर पर दिनेश वैष्णव ने कहा, “वर्तमान समय में जब तापमान 45 डिग्री के आसपास है और लोग घर से बाहर निकलने में भी झिझकते हैं, ऐसे समय में ये युवा रक्तवीर आगे आकर एक पुनीत कार्य कर रहे हैं। यह न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए एक संदेश है कि जब बात मानव जीवन की हो, तब कोई भी परिस्थिति बाधा नहीं बननी चाहिए।*
*यह पहल न केवल मरीजों की जान बचाने में मददगार बनी, बल्कि इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि केकड़ी का समाज सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पण अटूट है। ऐसे कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।*