*केकड़ी 19मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सापणदा रोड़ स्थित श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला समान परीक्षा के अंतर्गत आयोजित 9वीं व 11वीं कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया। प्रारंभ में संस्था के सचिव आनन्द सोनी व समिति सदस्य विनोद पाटनी ने दीप प्रज्ज्वलन किया।*
*स्कूल के प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि कक्षा ग्यारह वाणिज्य वर्ग में भूमि लालवानी पुत्री प्रकाश चंद ने 93.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम, पार्थ माहेश्वरी पुत्र कमलेश कुमार बसेर ने 92.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा वेदांशी जैन पुत्री लोकेंद्र जैन ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।*
*इसी प्रकार कक्षा ग्यारह विज्ञान वर्ग में अक्षय सागर पुत्र विजय सागर ने 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम, सुमन चौधरी पुत्री राजेन्द्र कुमार चौधरी ने 81.7 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा इप्शिता किलावत पुत्री नरेन्द्र किलावत ने 80.01 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।*
*इसी क्रम में कक्षा नौ में श्रेया माहेश्वरी पुत्री कैलाशचंद बसेर एवं त्रिलोकचंद कुमावत पुत्र हंसराज कुमावत ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निकुंज विजय पुत्र गोपी किशन विजयवर्गीय ने 97.25 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा अनंत भगत पुत्र हेमन्त कुमार भगत ने 96.67 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।*
*संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया व सचिव आनंद सोनी ने होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के निदेशक अजय जैन व उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती विद्या वासवानी ने किया।*

