फोटो गैलरी

“गर्मियों में सेहत का ध्यान: होम्योपैथी के साथ आसान समाधान” विषय पर जन जागरूकता शिविर का आयोजन*

*यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी ने किया आयोजन*
*केकड़ी 7मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी के द्वारा दिनाँक 07 मई 2025 को  लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय, केकड़ी एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, केकड़ी में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए “गर्मियों में सेहत का ध्यान: होम्योपैथी के साथ आसान समाधान” विषयक एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ग्रीष्म ऋतु में स्वास्थ्य संबंधी संभावित समस्याओं से अवगत कराना एवं उनके निराकरण हेतु सरल, प्रभावी एवं होम्योपैथिक उपायों की जानकारी प्रदान करना था।*
*इस शिविर में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के लगभग 475 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।* *प्रतिभागियों ने गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाली आम किंतु गंभीर बीमारियों की रोकथाम, उनके लक्षणों की पहचान तथा उनसे बचाव हेतु अपनाए जाने वाले उपायों पर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।*
शिविर की शुरुआत शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर द्वारा की गई* *उन्होंने अपने व्याख्यान में ग्रीष्मकालीन बीमारियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने व्याख्यान में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, फूड प्वाइजनिंग, घमौरियाँ और सिरदर्द जैसी सामान्य परंतु गंभीर समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उनके लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय बताए* *साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि अत्यधिक गर्मी में दिन के दोपहर के समय बाहर निकलने से बचना चाहिए, भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए और हल्का, सुपाच्य व शीतल आहार लेना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है।*
*सहायक आचार्य प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग डॉ. कंचन एटोलिया ने अपने व्याख्यान में गर्मियों के मौसम में संतुलित आहार, पर्याप्त जल सेवन, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं हाइजीन के महत्व को सरल भाषा में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को रोगों की रोकथाम और होम्योपैथिक चिकित्सा की भूमिका पर सरल एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।*
*शिविर के सफल संचालन में महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी मानसी कुमावत एवं अनिकेत बैरवा का विशेष योगदान रहा।*
*शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़ एवं कार्यकारी निदेशक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय डॉ. संजीव कुमार गुप्ता महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय ने चिकित्सक टीम का हृदयपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस प्रकार के जागरूकता शिविरों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण स्वास्थ्य विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।*
*अंत में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह ने इस शिविर की सफलता में योगदान देने वाले समस्त आयोजकों, वक्ताओं, महाविद्यालय प्रशासन तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करते हैं और होम्योपैथी जैसी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनते हैं।*