केकड़ी-देवली 2 जुलाई (पवन राठी)बीसलपुर बाँध क़े कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते पूरे वेग पर चल रही त्रिवेणी, मानसून के इस सीजन में पहली बार बांध की सहायक नदी त्रिवेणी ओवरफ्लो बह रही है, त्रिवेणी का गेज पहुंचा 5.50 मीटर के पार, शाम तक इसके और बढ़ने की उम्मीद, इसका पानी आज रात तक बीसलपुर बांध पहुंचने की उम्मीद, जिससे बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा, बांध का जलस्तर 312.67 आरएल मीटर है। जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
