फोटो गैलरी

*चार घंटे बिजली बंद रहेगी*

*केकड़ी 19 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*

* *रविवार 20 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक 4 घंटे के लिए विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। बिजली सप्लाई बंद रहने का कारण 33 केवीए फीडर नंबर 5 पर आवश्यक रखेगा मरम्मत का कार्य किया जाना है ।*

* *33 केवीए ग्रिड केकड़ी एवं 33 केवीए ग्रिड रीको से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।*

* *कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि क्षेत्र में अजगरा धुवालिया माइक्रो कचहरी भेरूगेट के उगाई इन से जुड़े क्षेत्र जगदीशपुरा कल्याण कॉलोनी चंद्र प्रभु नगर राजकीय चिकित्सालय अजमेर रोड बौहरा कॉलोनी जूनिया गेट जयपुर रोड ब्यावर रोड सावर रोड अजमेरी गेट कटला मस्जिद खिड़की गेट सरसडी गेट गांव सरसडी गांव उगानखेड़ा  उगाई एवं रीको एरिया ग्राम मेवदाकला प्रभावित रहेंगे । इन तमाम क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई  4 घंटे बंद रहेगी।

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*