*केकड़ी 26 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*बघेरा स्थित 33/11 केवी ग्रिड पर आवश्यक रख-रखाव एवं मरम्मत* *कार्य के चलते कल रविवार 27अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तकविद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित। कनिष्ठ*अभियंता सुरेश कुमार खींची ने बताया कि इस दौरान बघेराग्रिड से संचालित सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इनमें बघेरा, थली मोड, नयागांवकुमावतों का, खनोज , हरीरामपुरा, देवलिया,चौसला कॉलोनी, सूरी माता, गमगनीवास सहितआसपास के माइंस क्षेत्र शामिल हैं। फीडरों मेंजगदम्बा फीडर, गणेश फीडर व कनकावती फीडर भी सम्मिलित हैं।*
