फोटो गैलरी

ब्लैक आउट के दौरान लेडी सिंघम कुसुमलता के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दिखाया देश भक्ति का जज्बा

केकड़ी 8 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना एवम जिला कलेक्टर अजमेर लोकबंधु के आदेशों की पालना मे बीती रात केकड़ी मे भी शाम 7-30बजे से 8बजे तक ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था l
ब्लैक आउट के लिए शहर मे तीन स्थान चिन्हित किये गए थे जिनकी मुनादि सफल आयोजन हेतु पूर्व मे करवा दीं गई थी l
बस स्टैंड के पूर्व चिन्हित स्थान पर केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व मे मोर्चा संभाले सिटी पुलिस थाने के जवानों ने अपूर्व देश भक्ति का जज्जबा दिखाते हुए जी जान लगाकर ब्लैक आउट को सफल बनाया l
इस दौरान कुसुमलता मीणा ने बस स्टैंड के आस पास के क्षेत्र की सम्पूर्ण लाइट बंद करवा कर -गुजरने वाले सभी वाहनो की बत्तीयाँ बंद करवा सभी से राष्ट्रहित मे अपना सहयोग प्रदान करने की सभी दुकानदारो से अपील कर पुलिस टीम ने खुद को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का जिवंत अहसास करवाया l
लेडी सिंघम मीणा के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना की गई है l