फोटो गैलरी

*नसीराबाद चिकित्सालय के डॉ.त्रिपेंद्र सिंह व अशोक मीणा का हुआ अभिनन्दन*

*केकड़ी,9 अप्रेल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में पदस्थापित नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ.त्रिपेंद्र सिंह व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक मीणा के केकड़ी पधारने पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन कर शुभकामनायें दी गई।*
*गौरतलब है कि उक्त दोनों डॉक्टर्स की कोरोना संक्रमण के दौरान भिनाय ब्लॉक के अधीन बांदनवाड़ा व भिनाय में ड्यूटी थी तब उक्त दोनों*
*चिकित्सकों ने जान की बाजी खेलते हुए क्षेत्र की जनता को बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधाएं दी जिसके चलते दोनों अधिकारीयों को उपखण्ड स्तर पर कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया जा चुका है जिसे क्षेत्र की जनता आज भी इन्हें सम्मान से याद करती है।*
*अब दोनों ही चिकित्सकों द्वारा नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय* *में सेवाएं दी जा रही है।जहाँ इनके द्वारा परामर्श उपचार सहित गंभीर ऑपरेशन भी शुरू कर दिए गए हैं।*जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.संपत सिंह जोधा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा के निर्देश पर राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनय*
*कपूर के नेतृत्व में जनरल सर्जरी ऑपरेशन के साथ-साथ गत कुछ माह से पदस्थापित डॉ.त्रिपेंद्र सिंह नाक कान गला सर्जन ने ईएनटी के* *ऑपरेशन शुरू कर दिए।जिसके चलते उनके द्वारा टॉन्सिल्स,कान के पर्दे के ऑपरेशन तथा थायराइड के ऑपरेशन किए गए।इसी के साथ अशोक मीणा द्वारा शिशुओं से* *सम्बंधित जटिल बिमारियों का भी इलाज व ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया है।दोनों ही चिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली बेहतरीन सुविधाओं को देखते हुए आहूजा ने उनका अभिनन्दन करते हुए कहा कि अभिनन्दन व सम्मान से कार्य कुशलता में वृद्धि* *होती है तथा जिनका अभिनन्दन किया जाता है वो और अधिक बेहतरीन ढंग से कार्य करने की और अग्रसर होते हैं।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*