*सटटे की पर्ची के 1140 रुपये का सटटा पकडा व सटटा मे प्रयुक्त सामग्री जब्त*
*केकड़ी 14 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला पुलिस की स्पेशल टीम एवम सिटी थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को दूसरी बार अवैध रूप से जारी सट्टे की गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए सट्टा राशि 1140एवम सट्टा कारोबार मे उपयोग की जाने वाली सामग्री को जप्त किया|*
*एक ही दिन मे दूसरी कार्यवाही से सट्टा कारोबारियों मे हड़कंप मच गया और पुलिस की सख़्ती के चलते अनेक भूमिगत हो गए है|*
*जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (IPS) के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कड़ा प्रहार करने की कार्यवाही की गई |*
*जिस पर श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षितशर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुशलगाने एवं जुआ संबंधी अपराधो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु कार्यवाही की गई|*
*विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना केकड़ी शहर क्षेत्र मे अवैध अपराधिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी थाना केकडीशहर व जिला स्पेशल टीम अजमेर द्वारा सटटे की पर्ची मे खाईवाली करने वाले सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अभियुक्त जाफर हुरसैन को पर्ची सटटा में खाईवाली कर सटटालगाते गिरप्तार किया जाकर पर्च सटटा मे प्रयुक्त सामग्री एक सटटा उपकरण 1 बॉल पेन ,2 केल्कुलेटर, तख्ती पेड कुल राशी 1140 रुपये बरामद किये गया।*
*घटना का विवरण :-*
*दिनांक 13.05.25 को जरिये मुखबीर खास ने जरिये टेलिफोन सूचना दी कि तीननगर परिषद केकडी के पास पोल मैदान के पिछे मास्टर कॉलोनी केकडी मे इदगाह के पास 1 व्यक्ति सडक पर सरे आम खड़े होकर पची सटटा लगाकर खाईवाली कर रहे है। आदिईत्तला पर राकेश कुमार हैड कानि 72 मय टीम व डीएसटी टीम अजमेर मोके पर पहुचे,इदगाह के पास 1 व्यक्ति खड़ा होकर सट्टे की पर्ची लगाकर हार जीत का दाव पेच लगातेहुये पाया गया। जिसे पकडकर अभियुक्त जाफर हुसैन के कब्जे से पर्ची सटटा मे प्रयुक्तसामग्री एक सटटा उपकरण 1 बॉल पेन, 2 केल्कुलेटर, तख्ती पेड कुल राशी 1140 रुपयेबरामद कर मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज करएक्ट 3/4 आरपीजीओ में दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया।*
*गिरफुतार मुल्जिमों का नाम पता-*
*जाफर हुसैन पुत्र फकीर मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी मेवाती राजनगर विजयनगर हाल काजीपुरा केकडी थाना केकडी शहर।*

