केकड़ी -अजमेर 2 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*छ शिक्षकों के बकाया भुगतान डेढ़ करोड़ प्रकरण मामले में आज कोर्ट टीम ने सीज की कार्यवाही को दिया गया अंजाम।*
*जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक का कार्यालय किया गया सीज, 6 शिक्षकों का करीब डेढ़ करोड़ रूपये बकाया का है मामला, पूर्व में भी कोर्ट की टीम पहुंची थी अधिकारी का चैम्बर सीज करने लेकिन अधिकारी द्वारा माँगा गया था एक महीने का समय लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया भुगतान, जिसके चलते आज न्यायालय की टीम ने कर दिया अधिकारी का चैम्बर सीज।*


