*केकड़ी 23 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारियो की जारी ट्रांसफर लिस्ट मे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय अजमेर अनिल कुमार जोशी को चित्तौडग़ढ़ जिले भाईनसरोड़गढ़ मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है l*
*इस ट्रांसफर के बाद जो जोशी अब तक जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे उनको ही अब जिला शिक्षा अधिकारी के मातहत के रूप मे कार्य करना पड़ेगा l*


