फोटो गैलरी

*जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति मे अधिकारियो की बैठक ले ली प्रोग्रेस रिपोर्ट -काम मे तेजी लाने के दिए निर्देश*

*सरकारी योजनाओ का लाभ आमजन तक पंहुचाने को अधिकारी काम मे लाये तेजी -शत्रुघ्न गौतम*

केकड़ी 25 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*जिला कलेक्टर अजमेर लोकबंधु ने शुक्रवार को पंचायत समिति मे केकड़ी उपखण्ड के सभी विभागों के अधिकारियो की बैठक ली l*
*जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के* *अधिकारियो से उनके कामो की*प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की और* *अधिकारियो को अपने कामो मे तेजी लाने के निर्देश दिए l*
*बैठक मे उपस्थित विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया की सरकारी योजनाओ का लाभ आमजन तक पंहुचे इसके लिए सभी को काम  करने की गति बढ़ानी पड़ेगी l*
*बैठक मे केकड़ी उपखण्ड के सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे l*