*मरीजों को बेहतर सुविधाएं उयलब्ध करवाने के दिए निर्देश*
*केकड़ी 27अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*शुक्रवार को जिला कलेक्टर महोदय अजमेर, श्री लोकबंधु जी एवं स्थानीय विधायक माननीय शत्रुघ्न गौतम के साथ जिला अस्पताल केकड़ी का दौरा किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न विभागों लू – तापघात ,इमरजेंसी,पीडिया विभाग आदि का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।* *इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की और अस्पताल में हो रही प्रगति के बारे में जानकारी ली। भीषण गर्मी को देखते हुए लू तापघात विभाग में उपलब्ध* *सुविधाओं ,ORS कॉर्नर एवं मरीजों से रूबरू होकर संतुष्ट हुए और*कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, साफ-सफाई और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।*
*कलेक्टर ने अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्य की सराहना की और उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर साहब ने हॉस्पिटल गार्डन मैं छायादार पेड़ और उस को विकसित करने और आवारा पशुओं के लिए काऊ कैचर लगाने के निर्देश दिए*
*इस दौरे के दौरान हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन जांगिड़ डॉ.मनोज नागर, HCT बुद्धिप्रकाश मेवाड़ा(नर्सिंग ऑफिसर ) ,अजीत सिंह भाटी नर्सिंग ऑफिसर इंचाज लू तापघात वार्ड और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।*







